Tuesday, February 5, 2019

भारतीय लोकसभा चुनाव २०१९ - प्रथम भाग

५ फरवरी २०१९ 

आज ३ महीनो के बाद कलम उठाई है और आपके सामने कुछ सत्य लाने के लालसा से यह लेख लिख रहा हूँ| इस लेख में कुछ   सत्यापित घटनाक्रमों के प्रमाण भी संलग्न हैं| 

तो आइये बात करते हैं भारत में २०१९ में होने वाले चुनावों की और उसमें सक्रिय नेताओं के व्यक्तित्व के बारे में। किंतु, मैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री अथवा भरतीय जनता पार्टी के बारे में कुछ नहीं लिखूँगा, क्योंकि मैं जनता जनर्दन से उनका सत्य जानने के लिए प्रार्थनारत हूँ। यदि आपको किसी को भी लगे कि आपके पास उनके बारे में कुछ प्रमाणित सत्य है, तो कृपया आप मुझसे सम्पर्क करें।

सर्वप्रथम नेताओं की पंक्ति में नाम आता है श्री श्री १००८ गांधी परिवार के उज्जवल कुलदीपक, भारत के युवराज, सदी के महानायक, श्रोताओं के हर्षवर्धक एवं सर्वोपरि एक महान कलाकार का: जी, जब आप नाम समझ ही गए हैं तो मैं आपके समय की उपेक्षा किए बिना है आपसे निवेदन करूँगा कि इतनी उपाधियों से अलंकृत व्यक्तित्व से आप रास्टर को वंचित ही रखें तो अच्छा होगा।  महोदय नैशनल हेरल्ड प्रकरण में प्रतिभूति पर है, भारतीया आयकर प्राधिकरण ने आप पर १०० करोड़ के लगभग अर्थदंड घोषित किया है। आपकी प्रधानमंत्री बनने की मंशा पर जब youtube पर मैंने खोज की तो जो सामने आया वह आप निम्न लिंक पर स्वयं देख सकते हैं - 

पंक्ति में द्वितीय अघोषित नाम है एक ऐसा नाम जिसका राजनीति से दूर दूर तक जोई सरोकार नहीं रहा और केवल पिछले महीने आप राष्ट्र के सबसे पुराने राजनेतिक दल की महासचिव नियुक्त हुई है एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनी गयीं हैं।  अब नाम तो आप समझ ही गए हैं, तो इनके परम पूजनीय एवं गांधी परिवार के दामाद के बारे में विदेशी पत्रकारों के विचार भी आप  निम्न चलचित्र में देखें एवं सुने।  कृपया ध्यानपूर्वक सुनिएगा की गांधी परिवार को किस प्रकार से अलंकृत किया गया है - 


तीसरे पायदान पर हैं राष्ट्र कि बहन एवं ३ बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही वे सम्माननीय महिला जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए नॉएडा में एक भव्य उद्यान बनवाया जिसमें उन्होंने स्वयं की प्रतिमा स्थापित करवायी है। अब आप ही सोचिए कि ६८५ करोड़ रुपयों से बने उद्यान से राष्ट्र अथवा राज्य को कितनी आय हो रही है? आप यह भी सोचिए कि तथाकथित सम्माननीय महिला ने राष्ट्रहित में ऐसा कौन सा कार्य किया कि स्वयं की प्रतिमा ही बनवा ली वह भी स्वयं के जीवित रहते हुए? आपके दिए हुए कर का ऐसा अपमान को क्या आप राष्ट्रवाद कहेंगे? इनके घोटालों के बारे में आप निम्न लिंक पर समस्त ज्ञान बटोंर सकते हैं - 

चतुर्थ पायदान पर नाम आता है राष्ट्र कि दीदी का जो एक समय कॉम्युनिज़म के विरोध में थीं। उसके बाद मुख्यमंत्री बनी एवं शारदा चिटफ़ंड घोटाले से आपका नाम जुड़ा। अभी हाल ही में आपने CBI के कार्य में बाधा उत्तपन्न की एवं उसके विरोध में आपने धरना दिया। इस बारे में आप अधिक जानकारी निम्न लिंक पर देख सकते हैं - 

इसके बाद और भी नाम हैं जिनके बारे में विस्तृत जानकारी आप स्वयं भी खोजें एवं मेरे अगले लेख में भी मैं उन्हें साझा करूँगा।

वन्दे मातरम।।




No comments:

Post a Comment