शत शत नमन है उस वीर को
जीवन जिसने अपना बलिदान किया
मातृभूमि के सम्मान में
सर्वस्व अपना त्याग दिया
निडर निर्भीक हो कर
शत्रु पर उसने वार किया
विजय की और अग्रसर हो
इसी सोच का आलाप किया
शत शत नमन है उस वीर को
मातृभूमि की रक्षा में
जिसने जीवन का परित्याग किया
अभिनन्दन है उस वीर को
रक्त से अपने विजय तिलक
जिसने मातृभूमि को अर्पित किया
noble thought
ReplyDelete